उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार की सुबह 12:50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद वे पिपलानी कटरा स्थित किशन लॉन में नगर निकाय चुनाव के संबंध में बैठक लेंगे। यहां से वे सर्किट हाउस में भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे। प्रशासन के पास आई सूचना के अनुसार डिप्टी सीएम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास, कानून व्यवस्था सहित कई विषयों पर बैठक करेंगे। शाम को वह वापस लखनऊ चले जाएंगे। चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत के लिए रणनीति बनेगी। अभी आरक्षण की सूची नहीं आई है। इसके चलते प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा करने डिप्टी सीएम आ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है, उनके सामने महापौर के नामों पर भी विचार किया जाएगा।
You may also Like
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जगह पर पूजा पंडालों के निर्माण के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बढ़ती दुर्घटना के बीच में सभी का संज्ञान लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद मार्मिक अपील भी कर रहे हैं। भदोही के सहसेपुर में दुर्गा पूजा के पंडाल में जनरेटर के शार्ट सर्किट से लगी आग में पांच की मौत की घटना के बाद से बेहद मर्माहित […]
मस्जिद पक्ष ने कहा, एक साथ वादों को सुनने का आदेश विधि विरुद्ध
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान से जुड़े सभी मामले एक साथ सुने जाने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शुक्रवार को एक अपील दायर कर उसने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। उसका कहना है कि हाई कोर्ट ने विधि विरुद्ध आदेश दिया है। उच्च […]
सीएम योगी की भ्रष्टाचार पर ऐतिहासिक कार्रवाई, रामपुर में सीओ रहे विद्या किशोर का डिमोशन
रामपुर, भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर रिश्वत लेने मामले में दोषी पाए गए रामपुर के तत्कालीन सीओ विद्या किशोर को पदावनत (डिमोट) कर दिया गया। दिसंबर 2021, में सीओ विद्या किशोर को निलंबित किया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विद्या किशोर को डिमोट किए जाने […]