आतिशी ने शुरू किया क्राउड फंडिंग अभियान
सीएम आतिशी ने कहा, “हम तनख्वाह से घर चलाते हैं, हमने 10 साल ईमानदारी से काम किया। हम लोगों ने भ्रष्टाचार से एक भी पैसा नहीं कमाया। इसलिए हम जनता के चंदे और सपोर्ट से चुनाव लड़ेंगे।”
सीएम आतिशी के संबोधन की खास बातें
- पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के बाद भी उनके पास इतने पैसे नहीं हैं की चुनाव लड़ पाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसा देने के लिए आगे आए।
- उन्हें चुनाव के लिए 40 लाख एकत्रित करने हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदारी से काम करती है और ईमानदारी से विकास कार्य कराती है, ऐसे में जो वेतन मिलता है वह उनके घर के खर्च के लिए ही होता है।
- कहा कि भ्रष्टाचार के तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहते तो यह काम बहुत आसान था मगर हम लोग भ्रष्टाचार से बहुत दूर हैं। अगर कोई चाहता तो पिछले एक साल में मैंने कई बड़ी योजनाओं के उद्घाटन किए हैं, अगर कोई चाहता तो इससे वह पैसे भी इकट्ठे कर सकता था, चुनाव लड़ने के लिए किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती।
- कहा कि अगर हमने प्राइवेट स्कूलों से पैसा लिया होता तो हम उन्हें फीस बढ़ने से नहीं रोक पाते। अगर हमने अस्पतालों से पैसा लिया होता है तो हम अच्छे अस्पताल नहीं बना पाते। अगर हमने मोहल्ला क्लीनिक में पैसा लिया होता तो हम अच्छे मोहल्ला क्लीनिक नहीं बना पाते, कहा कि अगर हमने अन्य विकास की योजनाओं में तो पैसा लिया होता तो हम अच्छे से विकास कार्य नहीं कर पाते।
- मगर अगर हम लोग इमानदारी से काम करते हैं उसमें यह भी होता कि योजना पूरी होने के बाद फ्लाईओवर या इमारतें, स्कूल बिल्डिंग बनने के बाद में थोड़े दिन में ही डैमेज होने लगतीं।
- कहा कि हमारी अपील है कि आप लोग हमें चंदा दें और हम चुनाव लड़ सकें इसके लिए हमने क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है।कहा कि हमेशा दिल्ली वालों का हमें सपोर्ट मिला है और मुझे यह पूरा भरोसा है कि लोग हमें पैसा देंगे।
- भाजपा को लेकर पूछे गए सवाल पर आतिशी ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसा इकट्ठा करने की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने अपने दोस्तों के माध्यम से अलग-अलग सरकारी ठेके के माध्यम से शायद इतना पैसा इकट्ठा कर लिया हो कि उनका चुनाव लड़ने के लिए पैसा इकट्ठा करने की जरूरत ना हो।
- लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता विधायक मंत्री मुख्यमंत्री हमने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। हमने देश भर के लोगों से सपोर्ट लेकर चुनाव लड़ा है, इस बार भी हम दिल्ली के लोगों के समर्थन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे और आज अगर हम चुनाव लड़ने के लिए सपोर्ट मांग रहे हैं, क्राउड फंडिंग कर रहे हैं तो मुझे लगता है ईमानदारी की राजनीति का इससे बड़ा प्रमाण दिल्ली और देश के सामने नहीं है।
- भाजपा की लिस्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट के बारे में दो चीज सामने आ रही हैं, सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के पास चुनाव लड़वाने के लिए कैंडिडेट ही नहीं हैं, वरना उनको इतना समय क्यों लग रहा है। अपनी लिस्ट क्लियर करने के लिए अभी भी उनके 12 कैंडिडेट रहते हैं।
- कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि भारतीय जनता पार्टी के कोई भी बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। क्योंकि सब अपनी हाई कमान को कह रहे हैं कि हम बार-बार चुनाव लड़के चुनाव हारना नहीं चाहते हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता आज चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है।