भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
शराब के निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी से मेरे ATM से अवैध रूप से अधिक धनराशि वसूलना रेट से अधिक वसूल धोखाधड़ी करना खुलेआम ओवररेटिंग कर आम जनता को लूटना
समस्त प्रकरण इस प्रकार हैं कि यह संवाददाता दिनांक- 06-5-2022 को रात्रि लगभग 9:30 बजे दे दिया सेल्समैन ने कार्ड को स्वैप मशीन में डाला एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात मेरे से कहा गया कि इसमें पिन नंबर डाल दीजिए मेरे द्वारा पिन नंबर डालने के बाद सेल्समैन ने स्वैप मशीन में से शराब की वसूली हुई कीमत की रसीद निकाल कर मेरे को दे दी।
यह कि रसीद पर भी देखा कि शराब की कीमत रु 830/- वसूल की गई है ओर शराब की बोतल की कीमत रु 820/- हैं ओर मेरे से शराब के निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी से मेरे बैंक के एटीएम से अवैध रूप से अधिक धनराशी की निकासी की गयी हैं ।
यह कि रेट से अधिक पैसे लेने पर जब मेरे द्वारा सेल्समैन से विरोध प्रकट किया गया और कहा कि अपने मालिक को बुलाओ इसपर उसने कहा कि मालिक के कहने से ही यह सब हो रहा है,ऊपर के खर्चे कैसे चलेंगे आपसे अगर थोड़े से ज्यादा पैसे ले भी लिए तो आपको क्या फर्क पड़ता है।
यह कि अभी कुछ दिन पूर्व तक रॉयल स्टैग शराब की बोतल का मूल्य रु 770/- जो अब बढ़कर ₹ 820/- हो गया है। परंतु यह शराब के ठेके वाला पुराने वाला शराब का स्टॉक बेच रहा है क्योंकि जो शराब की बोतल मेरे द्वारा खरीदी गई है उस पर रु 770/- अंकित है।
यह कि पूर्व में भी देहरादून आराघर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके की ओवररेटिंग की कई शिकायतें इंस्पेक्टर थाना डालनवाला, आराघर पुलिस चौकी एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिनाँक 30-07-2018/ 05-01-2019/24-01-2019/ 16-02-2019/08-01-2020 तथा 08-08-2020 को की हैं परन्तु आज भी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इतनी शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होना यह स्पष्ट करता हैं,थाना डालनवाला एवं उच्चाधिकारियों का ओवररेटिंग करने वालों पर पूरा वरदहस्त हैं l
इस मामले की शिकायत राज्यपाल उत्तराखंड एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेज कर निवेदन किया गया है कि शराब की दुकान के लाइसेंसी (शिवा सिंह) मालिक/ठेकेदार और सेल्समैन के विरुद्ध मेरे से धोखे से अवैध रूप से स्वैप मशीन के माध्यम से बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक धनराशि वसूलने पर धोखाधड़ी करने एवं पूर्व की समस्त शिकायतों पर जनहित न्यायहित में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे , तथा इस मामले में देहरादून के थाना डालनवाला में भी तहरीर भेजी जा रही है।
साथ ही एक जागरूक नागरिक द्वारा उपरोक्त खबर को पढ़ने के पश्चात इस संवाददाता को व्हाट्सएप के माध्यम से बताया गया कि देहरादून जाखन स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के ठेकेदार/सेल्समैनो द्वारा भी खुलेआम ओवररेटिंग कर लूट मचा रखी है,इस संबंध में भी पुष्टि करने के बाद हर हाल में कार्यवाही करवाई जाएगी।
तथा एक ओर जागरूक नागरिक द्वारा मेरे को बताया गया हैं कि ‘भूपेंद्रजी नमस्कार मै आपका ध्यान आबकारी विभाग के द्वारा ठेकेदारों को दी जा रही खुली छूठ के बारे में अवगत करना चाहता हूँ। शराब की बॉटल पर क़ीमत प्रिंट की जाती है वह कस्टमर तुरंत पढ़्ना तो दूर घर में जाकर भी पढ़्ना मुश्किल है । क्या आप इस बारे में कुछ कर सकते है ?”
उपरोक्त संबंध में भी मैं जनहित में कार्यवाही करवाने की जरूर कोशिश करूंगा ।
और यह देखिए एक वरिष्ठ पत्रकार से दो बोतल पर ₹220 अधिक ले लिए गए और जिला आबकारी अधिकारी के धमकाने अवैध रूप से की गई अवैध वसूली की धनराशि की गई वापस।