national

ऑक्सफोर्ड में ममता के भाषण के दौरान हंगामा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में भाषण देने पहुंची थी, जब वो भाषण दे रही थीं तो उस वक्त काफी हंगामा हुआ। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर सवाल किए।ममता बनर्जी का जवाब

छात्रों द्वारा किए जा रहे हंगामे और उठाए गए सवालों के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, “यह मामला अदालत में है और यह केस केंद्र सरकार के पास है। यहां राजनीति मत करो, यह मंच राजनीति के लिए नहीं है। आप झूठ बोल रहे हैं, इसे राजनीतिक मंच मत बनाइए, आप बंगाल जाइए और अपनी पार्टी को मजबूत कीजिए।”

इस दौरान ममता बनर्जी ने भीड़ की तरफ एक तस्वीर भी दिखाई और कहा, देखिए कैसे मुझे मारने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा जब ममता ये बता रही थीं कि बंगाल में करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव आए हैं, तो एक दर्शक ने उनसे विशेष निवेशों के नाम बताने को कह दिया। लेकिन, कुछ दर्शकों ने उस दर्शक को चुप करा दिया और कहा कि यह कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है।

‘आप मेरा नहीं, संस्थान का अपमान कर रहे हैं’

ममता बनर्जी ने हंगामे के बीच कहा कि मुझे बोलने का मौका दें। उन्होंने कहा, “आप मुझे बोलने दें, यह आप मेरा नहीं अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं। ये लोग हर जगह ऐसा करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं। मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं। आप लोग जो कर रहे हैं ये सही नहीं है।”

जब कुछ दर्शकों ने ‘गो अवे’ का नारा लगाया तो ममता बनर्जी ने कहा, “दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता। दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर्स की तरह लड़ेगी। अगर आप कहेंगे तो मैं आपके कपड़े धो दूंगी, खाना बना दूंगी। लेकिन, कोई अगर झुकाने की कोशिश करेगा या मजबूर करेगा, तो मैं नहीं झुकने वाली हूं। मैं केवल जनता के सामने सिर झुकाऊंगी”

SFI-UK ने ली हंगामे की जिम्मेदारी

बता दें, इस विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया- यूके (SFI-UK) ने ली है। संगठन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “हम पश्चिम बंगाल के छात्रों और श्रमिक वर्ग के समर्थन में ममता बनर्जी और टीएमसी के भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक शासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button