भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
देहरादून दुनियां की सेवा करने वाले महान समाजसेवी पवन चंदोक की दुनियां उनकी धर्मपत्नी दुनियां छोड़ चली गयी जाने से पहले कर गयी नेत्रदान महादान।
हजारा मुल्तानी बुणजाई बिरादरी के अध्यक्ष महान समाजसेवी पवन चंदोक जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज की महान सेवा में न्यौछावर कर रखी हैं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता चंदोक”जी का स्वर्गवास आज शाम दिनांक 30.06.2021 को हो गया है, मैंने श्री पवन चंदोक जी को महान समाजसेवी का संबोधन इसलिए करा है क्योंकि जिसका कोई नहीं होता उसका पवन चंदोक होता है अगर किसी गरीब परिवार को मृतक की अंत्येष्टि हेतु आर्थिक रूप से कोई दिक्कत होती है पवन चंदोक जी को जैसे ही पता लगता है वह तत्काल वहां पहुंचकर अपना दायित्व निभा अंतिम संस्कार करवाने की रसम निभाते हैं साथ ही अगर उन्हें पता लगता है कि कोई लावारिस जिसका कोई नहीं है उसकी भी अंत्येष्टि करने तत्काल अपना व्यापार परिवार छोड़ कर चले जाते हैं पहले वह उस सामाजिक कार्य को करते हैं
स्वर्गीय अनिता चंदोक धर्मपत्नी पवन चंदोक ने अपने दूसरी दुनियां में जाने से पहले समाज में दूसरों की दुनिया रोशन करने के लिये अपनी आँखों का दान कर के गयी है। प्रभु ऐसी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे।
अनिता चंदोक का अंतिम संस्कार कल गुरुवार- 01 जुलाई, 2021 को 11.00 बजे सुबह लक्खी-बाग शमशान घाट, देहरादून में निर्धारित किया गया है ।