भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
ऋषिकेश के कैंपिंग/राफ्टिंग एरिया में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही कुल 27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त (एक पुरुष व एक महिला) गिरफ्तार, एन0डी0पी0एस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है,जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- स्मैक/गांजा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध स्मैक/गांजा बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- *स्मैक/गांजा तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान जारी है
अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27/09/2021 को श्यामपुर फाटक ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति एवं एक महिला को रोककर चेक किया गया तो दोनों के पास से कुल 27 ग्राम (13.5+13.5) अवैध स्मैक बरामद हुआ।
नाम पता अभियुक्तगण
1- मारकंडे जायसवाल पुत्र उमेश जायसवाल निवासी 40 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
मूल निवासी- मोतीपुर मुआल तहसील भाट पार रानी, जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश
2- रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी 535 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून*ल
बरामदगी
1- कुल बरामदगी 27 ग्राम अवैध स्मैक
(1)-अभियुक्त मारकंडे जयसवाल से 13.5 ग्राम स्मैक
(2)- अभियुक्ता रेखा साहनी से 13.5 ग्राम अवैध स्मैक
दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि यह स्मैक हम बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाकर ऋषिकेश के कैंपिंग व राफ्टिंग एरिया में ऊंचे दामों पर बेचते हैं क्योंकि ऋषिकेश में यात्रा सीजन पुनः शुरू हो गया है बाहर के राज्यों से ऋषिकेश में कैंपिंग, राफ्टिंग व घूमने के लिए तथा चार धाम यात्रा के लिए बहुत अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं जिनको हम स्मैक ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे की हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है तथा अभियुक्त मार्कंडेय जायसवाल के द्वारा बताया गया कि मैं स्वयं भी नशा करने का आदी हूं स्मैक बेचकर हुई कमाई से मैं अपना नशा एवं अन्य शौंक पूरे करता हूं|
आपराधिक इतिहास*
अभियुक्ता रेखा साहनी का अपराधिक इतिहास
(१)-मु0अ0स0-104/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(२)-मु0अ0स0-304/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
(३)-मु0अ0स0-482/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
नोट- अभियुक्त मार्कंडेय जयसवाल के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है|
पुलिस टीम
1- महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2- उपनिरीक्षक अरुण त्यागी एडीटीएफ टीम प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश
2- कॉन्स्टेबल अनित कुमार, एडीटीएफ टीम कोतवाली ऋषिकेश
3- कांस्टेबल विकास, एडीटीएफ टीम कोतवाली ऋषिकेश
4- कॉन्स्टेबल लाखन, एडीटीएफ टीम कोतवाली ऋषिकेश
5- महिला कांस्टेबल नीलम