ब्रेकिंग

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सोने की घड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ़्तार

भूपेन्द्र लक्ष्मी 

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सोने की घड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ़्तार,दो घटनाओं का खुलासा

दिलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की धर पकड़ हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा गठित पुलिस टीम ने लोगों को अपनी बातों में फंसा कर सोने की घड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को देहरादून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में दर्ज हैं अभियोग। देहरादून में कारित की गई 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया।
अभियुक्त गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण:-
01- कश्मीरी लाल अरोड़ा पुत्र कृष्ण लाल अरोड़ा निवासी 210 सुदर्शन पार्क थाना मोती नगर, पश्चिमी दिल्ली
02- सुनील अग्रवाल पुत्र सूरज प्रकाश निवासी रोहताश नगर शाहदरा, दिल्ली
03- नरेंद्र कुमार पुत्र बिशनलाल निवासी 2159 महिला कॉलोनी, गांधी नगर, दिल्ली
04- अजय मैदान पुत्र तुला राम निवासी बसई धारापुर मोतीनगर पश्चिम दिल्ली
बरामदगी:-
01- एक पीली धातु की चेन मु0अ0सं0 420/22 से सम्बन्धित
02- 83650/- रू0 मु0अ0सं0 305/22 से सम्बन्धित
03- एक पीली धातु की चेन
04- एक पीली धातु की अंगूठी
05- दो पीली धातु की हाथ की घड़ी
06- घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार

Related Articles

Back to top button