भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 03 जून 2021, संध्या 5 pm की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :
1- देहरादून पटेलनगर देहराखास निवासी महिला मिनाक्षी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अपने घर का बिजली का बिल प्रतिमाह यूपीआई के माध्यम से जमा किया जाता है , जब उनके द्वारा इस माह का बिल यूपीआई के माध्यम से जमा करने का प्रयास किया तो बिल जमा नही हो पाया जिस पर उनके द्वारा कस्टमर केयर नम्बर पर फोन कर समस्या का समाधान किये जाने हेतु सम्पर्क किया गया तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को कस्टमर केयर से बताते हुये शिकायतकर्ता से धोखाधडी कर उनके खाते से 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रुपये) रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिये गये । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
2- जोगीवाला थाना नेहरुकालोनी देहरादून निवासी महिला उमा देवी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अपने एस0बी0आई0 बैक खाते से धनराशि निकालने हेतु ए0टी0एम का प्रयोग कुछ समय पूर्व किया गया था उसके पश्चात उनके द्वारा ए0टी0एम का प्रयोग नही किया गया किन्तू फिर भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उके बैक खाते से बिना उनकी जानकारी के कुल 84400/- (चौरासी हजार चार सौ रुपये) रुपये की निकासी हो गयी। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
3- इन्द्रानगर देहरादून निवासी व्यक्ति भारत भूषण द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को अमेजन पंजाब नेशनल बैक शाखा से बताते हुये उनके एयरटेल सिम की के0वाई0सी0 अपडेट न होने की बात कहकर के0वाई0सी0 अपडेट करने हेतु प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट एप्प डाउनलोड करने को कहा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा क्विक सपोर्ट एप्प डाउनलोड किया गया तथा अज्ञात के बताये अनुसार बैक खाते की डिटेल उक्त एप्प में डालते ही उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 49998/- (उन्चास हजार नौ सो अठ्ठानवै रुपये ) धोखाधड़ी से निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाना से उप निरीक्षक उ0नि0 हिम्मत सिह द्वारा की गयी तथा द्वारा प्राप्त विवरण के आधार पर सम्बन्धित वॉलेट /बैंक के नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर सदिग्ध की जानकारी प्राप्त करते हुये प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
साईबर सुरक्षा टिप्स :-
किसी अज्ञात नंबर से मैसेज में आये किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।
अपने मोबाईल फोन, कम्प्यूटर आदि का एक्सेस किसी अंजान व्यक्ति को न दे।
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/