देश-विदेश

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में हुए धमाके

नई दिल्ली। भारत के पाकिस्तान पर हमले के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। अब पाकिस्तान के लाहौर शहर से एक कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो रिपोर्टिंग और मौके पर मौजूद गवाहों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में धमाके हुए हैं।धमाकों की वजह से अफरातफरी मच गई है। लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। एक दिन पहले ही भारत के पाकिस्तान के कई स्थानों पर भारत ने हमला किया था, इसके मद्देनजर जंग की आशंकाएं बढ़ गई है। इस बीच भारत ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।

लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाका

बताया जा रहा है लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में वाल्टन रोड पर वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई। इस वजह से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और बताया कि उन्हें सामने आता हुआ धुएं का गुबार दिखाई दिया। इसके बाद तुंरत जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंच गए हैं।

देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट
आतंकी ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैंकों से जुड़े सिस्टम हाई अलर्ट पर हैं। भारत ने कई उड़ानों पर रोक लगा दी है और कई स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने कल ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। इसके तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करीब 100 किलोमीटर अंदर और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मिसाइलों से हमला करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान

भारतीय सेना और वायुसेना ने इस जबरदस्त एवं सटीक संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों पर हमला कर उन्हें खत्म दिया। इसके बाद से पाकिस्तान तिलमिला गया है।

Related Articles

Back to top button