भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
इस संवाददाता की व्यापक जनहित की शिकायत पर मंडी सचिव द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 03 अगस्त 2021 की फल सब्जीयों की रेट लिस्ट जारी की गई हैं ।
इस संवाददाता द्वारा पिछले कई दिनों से सब्जी मंडियों में घूम कर फल सब्जियों के दामों की पड़ताल की गई तो मंडी सचिव द्वारा रोजाना जारी की जाने वाली रेट लिस्ट के हिसाब से काफी ज्यादा दामों पर दुकानदार,ठेलियों वाले फड़ वाले आदि फल सब्जियां बेचते हुए मिले। इस संवाददाता द्वारा भी मोती बाजार स्थित सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदी जब सब्जी विक्रेता ने दाम बताएं तो वह लिस्ट के हिसाब से काफी ज्यादा थे मेरे द्वारा दुकानदार से कहा गया कि यह तो मंडी सचिव द्वारा जारी की गई लिस्ट से काफी ज्यादा रेट है इस पर उस दुकानदार द्वारा कहा गया कि सचिव द्वारा जारी की गई लिस्ट के जो रेट होते होंगे होंगे हमारे तो यही रेट है। इसी प्रकार के यही हाल नेहरू कॉलोनी एलआईसी बिल्डिंग के नजदीक स्थित सब्जी मंडी, आराघर सब्जी मंडी, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी आदि समस्त मंडियों में लूटपाट मची है और दबाकर ओवररेटिंग की जा रही है।
इस सम्बन्ध में मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा बताया गया कि शहर में फल सब्जी फुटकर विक्रेताओं द्वारा फल सब्जी थोक भाव के सापेक्ष फुटकर में अत्यधिक मूल्य में विक्रय की जा रही है इसलिए पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों के क्रम में शहर की फुटकर फल सब्जी मंडियों के फुटकर विक्रेताओं से फुटकर भाव चस्पा करने एवं उपभोक्ताओं को वाजिब मूल्य पर फल सब्जी विक्रय करने हेतु टीम का गठन कर दिया है।
टीम में अजय डबराल मंडी निरीक्षक, दिनेश डोभाल मंडी निरीक्षक और विकास चौधरी मंडी सहायक होंगे जो सब्जी मंडियों का निरंतर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।
इस संवाददाता का आमजनता से निवेदन है कि फल सब्ज़ियों के विक्रेता ने अगर अपनी दुकान, ठेली, फड़ आदि पर रेट लिस्ट नही लगा रखी हैं तथा आपसे रेट लिस्ट के हिसाब से कोई फालतू पैसे मांगता है मुनाफाखोरी करता है तो उसकी शिकायत मंडी सचिव को करने के साथ-साथ इस संवाददाता को भी सब्जी फल विक्रेता के प्रमाण सहित भेजने की कृपा करें आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9456549950 हैं ।