विशेष

देहरादून:स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून: घंटाघर स्थित एमडीडीए कॉम्पलेक्स में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला देहरादून के तत्वाधान में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा के सुपुत्र देहरादून की सुप्रसिद्ध कुमार स्वीट शॉप के स्वामी एवम् समाजसेवी नितिन कुमार वर्मा ने कहा कि अपने पिता की यादों को जीवंत रखने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन कर पुनीत कार्य किया गया है,और पिछले 2 वर्षों में 28 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं।
नितिन वर्मा ने लोगों का आह्वान किया कि हर खुशी के मौके पर रक्तदान का कार्य करें क्योंकि आपके रक्तदान से कई लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता हैं।

नितिन कुमार वर्मा द्वारा शिविर संयोजक भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला देहरादून के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री एवं चिकित्सकों एवम् उनकी पूरी टीम का रक्तदान शिविर में अपना बहुमूल्य सहयोग दिए जाने पर आभार व्यक्त किया गया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला देहरादून के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री द्वारा नितिन कुमार वर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा बद्रीनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय रमेश कुमार वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
रक्तदान शिविर में आंदोलनकारी राजेंद्र सिंह मखलोगा,आरएस चौहान, आरएस बिष्ट, संजय चौहान, दीपक, गौरव भंडारी, आराधना बुटोईया, एकता बुटोईया, रेनू सेमवाल,निकिता चौहान सहित कई अन्य रक्तदाता शामिल रहे।