विशेष

दून मे बढेगा हाउस टैक्स

रिपोर्ट :धनंजय ढौडियाल

हाऊस टैक्स को लेकर अब नगर निगम शख्त रूप अपनाने जा रहा है। जिसे लेकर नगर निगम पहले ही नये 40 वार्डो को नोटिस जारी कर चुका है वहीं नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुऐ कहा कि अबतक नगर निगम गत वर्ष निगम द्वारा लोगों से लगभग 25 करोड़ का टारगेट रहा है।

लेकिन अब तारगेट का दायरा बढाया गया है जो कि अब 32 करोड़ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग आँनलाईन भी टैक्स भर सकते हैं, जिससे कि आमजनता को भी फायदा होगा।

 

Related Articles

Back to top button