ब्रेकिंग

देहरादून: सरकारी स्कूलों में आग बुझाने के सुरक्षा इंतजाम ना होने पर जिलाधिकारी एवं अग्नि सुरक्षा अधिकारी को नोटिस जारी 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

जिला देहरादून में प्राईमरी से इंटर कॉलेज तक के लगभग 2 हज़ार सरकारी स्कूल हैं परन्तु अगर कही आग लग जाए तो बुझाने के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नही।

समस्त मामला इस प्रकार हैं कि जिला देहरादून में प्राईमरी से इंटर कॉलेज तक के लगभग 2 हज़ार सरकारी स्कूल हैं परन्तु अगर कही आग लग जाए तो बुझाने के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नही हैं।

सरकारी स्कूलों की आग से सुरक्षा भगवान भरोसे है स्कूलों में अग्निशमन उपकरण तो दूर पर्याप्त पानी तक नहीं है,, ना ही कोई स्प्रिंकलर या फायर हाइड्रेंट और ना ही कोई अन्य उपकरण है, जो आग लगने पर काम आए ऐसे में अगर ईश्वर ना करें कहीं आग लग जाए तो बुझाना मुश्किल हो जाएगा, ऐसे में आग लगने पर बच्चों की जान को खतरा पैदा हो सकता है।

इस संवाददाता द्वारा इस अत्यंत ही गंभीर और संवेदनशील तथा स्पष्ट रूप से आमजनता की जान माल की हानि से जुड़े हुए मामले में मानव अधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि प्रकरण बहुत ही गंभीर हैं ओर संवेदनशील हैं तथा स्पष्ट रूप से जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए जनहित में समस्त मामले की रिपोर्ट तलब कर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।
आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई की गई तथा आदेश जारी किए गए।

पत्रावली का अवलोकन किया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा जिला देहरादून में 02 हजार सरकारी स्कूलों में आग बुझाने के सुरक्षा इंतजाम न होने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है।
शिकायत पत्र की प्रति जिलाधिकारी, देहरादून एंव अग्नि सुरक्षा अधिकारी, अग्निशमन देहरादून को प्रेशित कर दी जाये जिलाधिकारी देहरादून एंव अग्नि सुरक्षा अधिकारी,अग्निशमन देहरादून को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में 04 सप्ताह तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।