भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
इस संवाददाता की व्यापक जनहित की शिकायत पर मंडी सचिव द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 01 अगस्त 2021 की फल सब्जीयों की रेट लिस्ट जारी की गई हैं ।
इस संवाददाता द्वारा पिछले कई दिनों से सब्जी मंडियों में घूम कर फल सब्जियों के दामों की पड़ताल की गई तो मंडी सचिव द्वारा रोजाना जारी की जाने वाली रेट लिस्ट के हिसाब से काफी ज्यादा दामों पर दुकानदार,ठेलियों वाले फड़ वाले आदि फल सब्जियां बेचते हुए मिले। इस संवाददाता द्वारा भी मोती बाजार स्थित सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदी जब सब्जी विक्रेता ने दाम बताएं तो वह लिस्ट के हिसाब से काफी ज्यादा थे मेरे द्वारा दुकानदार से कहा गया कि यह तो मंडी सचिव द्वारा जारी की गई लिस्ट से काफी ज्यादा रेट है इस पर उस दुकानदार द्वारा कहा गया कि सचिव द्वारा जारी की गई लिस्ट के जो रेट होते होंगे होंगे हमारे तो यही रेट है। इसी प्रकार के यही हाल नेहरू कॉलोनी एलआईसी बिल्डिंग के नजदीक स्थित सब्जी मंडी, आराघर सब्जी मंडी, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी आदि समस्त मंडियों में लूटपाट मची है और दबाकर ओवररेटिंग की जा रही है।
एक जागरूक नागरिक द्वारा राजपुर रोड जाखन स्थित अंजली डेरी के बराबर वाली गली में स्थित एक दुकान की फोटो भी भेजी है और बताया है कि यह दुकान अभी नई खुली है और यह दुकानवाला मनमर्जी से मनमाने दामों से फल सब्जी बेच रहा है और साथ ही वहां बगल में स्थित फल सब्जी के दुकानदारों द्वारा मनमांगे दामों पर फल सब्जियां विक्रय की जा रही है।
इस सम्बन्ध में मंडी सचिव विजय थपलियाल से बात की गई और कहा गया कि एक तो इस समय फल सब्जियां बहुत ही महंगी हो गई है दूसरी और ये मुनाफाखोर ओवररेटिंग कर ग्राहकों को खूलेआम लूट रहे है। मंडी सचिव द्वारा कहा गया कि मेरे पास भी ओवररेटिंग किये जाने संबंधी शिकायतें आई हैं और एक-दो दिन में ही व्यापक स्तर पर पहले की तरह ही अभियान चलाया जाएगा और मुनाफाखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और साथ ही अगर फल सब्जी विक्रेता ओवररेटिंग करने से नहीं मानेंगे तो इनकी निरंजनपुर स्थित थोक सब्जी मंडी में एंट्री बंद करने के साथ ही उसके विरुद्ध चालान के साथ-साथ मुनाफ़ाखोरी में इनकी रिपोर्ट दर्ज करवाने संबंधी कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
इस संवाददाता का आमजनता से निवेदन है कि फल सब्ज़ियों के विक्रेता ने अगर अपनी दुकान, ठेली, फड़ आदि पर रेट लिस्ट नही लगा रखी हैं तथा आपसे रेट लिस्ट के हिसाब से कोई फालतू पैसे मांगता है मुनाफाखोरी करता है तो उसकी शिकायत मंडी सचिव को करने के साथ-साथ इस संवाददाता को भी सब्जी फल विक्रेता के प्रमाण सहित भेजने की कृपा करें आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी ओर मुनाफ़ाखोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी मंडी सच्ची विजय थपलियाल द्वारा छापेमारी हेतु जनहित में टीम का गठन भी कर दिया गया हैं। मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9456549950 हैं ।