एक्सक्लूसिव

देहरादून डीएम डॉ आर राजेश कुमार का एक्शन तहसील निरीक्षण के दौरान राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में अनियमितताओं पर गंभीर कहा होगी कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के देहरादून स्थित राजीव गांधी कॉम्पलेक्स में स्थित तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान इस संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष एमडीडीए देहरादून के राजीव गाँधी कॉम्पलेक्स में निम्न अनियमितताओं का मसला उठाया:-
1- कॉम्पलेक्स में बेसमेंट में बारिश का पानी भरा हुआ हैं और पानी की निकासी का कुछ पता नही।


2- कॉम्प्लेक्स में ग्राउण्ड फ्लोर से लेकर डीएसओ कार्यालय के चतुर्थ फ्लोर तक जगह जगह पान गुटके की पीको की थूकें ओर गंदगी भरमार।

 


3- कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में पता नही कब से दुपहिया ओर चौपहिया वहां खड़े हैं जिनपर धूल की परतें जमी हुई हैं जैसे कि वर्षो से खड़े हैं कही चोरी के या कोई अपराध करके तो वाहन कॉम्पलेक्स में खड़े तो नहीं कर दिये इसकी जांच कार्यवाही की जाये।


4- कांपलेक्स में 1 दुपहिया वाहन जिसके अंजर पंजर गायब है पड़ा हुआ है क्या यह चोरी का तो नहीं है क्या इस वाहन से कोई अपराध तो नहीं किया गया।


5- कॉम्प्लेक्स में 10 वर्षो से एक बिल्डिंग बनाने के दौरान लाइट सप्लाई करने वाली मशीन खड़ी है जिसमें जंग लग गई है जिसकी कीमत कई लाखों रुपए होगी और यह स्पष्ट है कि है सरकारी धन से खरीदी गई है यह मशीन 10 वर्षों से यहां क्यों खड़ी है इसकी जांच की जाए।


6- कंपलेक्स में अंदर आने के लिए जो रेलिंग लगी हुई है उसके नीचे गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।


7- कांपलेक्स के तृतीय फ्लोर तहसील सदर एवं चतुर्थ फ्लोर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में लगभग हजारों लोग रोजाना आते हैं जिसमें बुजुर्गों की भी बहुत बड़ी संख्या होती है और वह बुजुर्ग लिफ्ट खराब होने के कारण मजबूरी में चलकर इन कार्यों में कार्य करवाने हेतु जाने को मजबूर हैं क्योंकि लिफ्ट वर्षों से खराब हो रखी है।


8- कांपलेक्स में आम जनता के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है।
9- कांपलेक्स में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर बहुत बड़ी संख्या में सामान फैला कर अतिक्रमण कर रखा है।
10- डीएसओ कार्यालय एवं तहसील सदर में फरियादियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।
इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए निवेदन किया गया कि इन समस्याओं के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें साथ ही तत्काल ही राजीव गांधी कंपलेक्स में बेसमेंट में जमा पानी के संबंध में तत्काल जनहित में कार्यवाही हेतु निर्देश जारी करने की कृपा करें क्योंकि बरसात का मौसम है डेंगू फैल रहा है और इस बरसात के जमा पानी में डेंगू के मच्छर भी हो सकते हैं जिस कारण आमजनता में डेंगू नामक बीमारी फैलने का खतरा है।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा इस संवाददाता द्वारा उपरोक्त अनियमितताओं की तस्वीरें दिखाते हुए जब निवेदन किया गया तो जिलाधिकारी बहुत ही गंभीर हो गए और उनके द्वारा इस संवाददाता से कहा गया कि आप इन समस्याओं के संबंध में मेरे को एक पत्र दे जिसमें इन समस्त समस्याओं का जिक्र हो और शिकायत की एक प्रति तहसीलदार सदर को भी दें आपकी जनहित की इस शिकायत पर तत्काल ही कार्यवाही की जाएगी।