विशेष

देहरादून: आदर्श रामलीला सभा राजपुर के 72 वे श्री रामलीला महोत्सव में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने आयोजकों को दी हार्दिक बधाई

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

आदर्श रामलीला सभा राजपुर द्वारा 72 वे श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के तौर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बोलते हुए कहा कि हमें श्री रामचंद्र जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए।

सबसे बड़ी प्रेरणा श्री रामचंद्र जी द्वारा आज्ञाकारी पुत्र होने के साथ ही राज्य में राजा के रूप में रहते हुए जनता के लिए व उनके हितों के लिए किए गए कार्य आज भी प्रेरणा दायक हैं इसी कारण सभी लोग आज भी रामराज्य की कल्पना करते हैं । उन्होंने अपनी ओर से आयोजकों को हार्दिक बधाई दी और आशा की की रामलीला का सिलसिला इसी प्रकार से अविरल सदैव चलता रहेगा और सारा वातावरण जय श्री राम के नारों से ओत प्रोत रहेगा । समिति द्वारा अशोक वर्मा को पटका पहना कर सम्मानित किया गया। आज की लीला में लक्ष्मण शक्ति और कुंभकरण वध का सशक्त अभिनय कर पात्रों ने धर्म प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रधान योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबूराम गुप्ता, विजय कुमार जैन ,जय भगवान साहू, नरेंद्र अग्रवाल ,अजय गोयल आदि उपस्थित थे।