विशेष

पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज़ अहमद ने ब्लड कैंसर पीड़ित को रक्तदान कर की सहायता

दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का फर्ज, पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज़ अहमद द्वारा ब्लड कैंसर से पीड़ित को रक्तदान कर की सहायता

दिनांक: 13-01-24 को पुलिस कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज़ को एक व्हाटसेप ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली कि हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में उपाचाराधीन एक कैंसर पीडित मरीज को रक्त की आवश्यकता है। सूचना पर पीआरओ शाखा में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज द्वारा तत्काल दिये गये मोबाइल नम्बर पर उक्त व्यक्ति के परिवारजनो से सम्पर्क कर जॉलीग्रान्ट हॉस्पिटल पहुंचे तथा स्वेच्छा से रक्तदान कर उपाचाराधीन मरीज की सहायता की, जिस पर उपचाराधीन मरीज के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा लगातार किये जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना की गई।

आरक्षी शाहनवाज पूर्व में भी कई बार स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चुके है।

Related Articles

Back to top button