विशेष

राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी

  • भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
  • राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी दो बार आई थी निगेटिव रिपोर्ट।
  • कोरोना के नए वैरिएंट ने उदयपुर के एक व्यक्ति की जान ले ली, यहां एक 75 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन से मौत हो गई है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग की दो बार कोरोना की जांच निगेटिव आ चुकी थी।
    राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमण अब भयानक रुप में नजर आता दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग का उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। उनकी एक दिन पहले ही कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 15 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
  • लेकिन जब तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई तो उनकी कोरोना की जांच करवाई गई। जिसमें वह कोविड-19 से पॉजिटव गए थे। इसके बाद सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया। इसमें उनके ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। हालांकि बाद में उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी निगेटिव हो गई थी। ऐसे में बुजुर्ग की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेंशन में डाल दिया है।