डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने हनुमान चालीसा के साथ किया धरने का समापन डायट
डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा विगत 22 फरवरी से लगभग एक माह से राजकीय प्रारम्भिक निदेशालय ननूरखेड़ा में प्राथमिक शिक्षक भर्ती विज्ञापन हेतु धरना दिया जा रहा था किंतु शिक्षा मंत्री व विभाग के केवल आश्वासन ही इनको मिले और आचार संहिता से पहले विज्ञापन नहीं निकाल सके प्रशिक्षित शिक्षकों बेरोजगारों का कहना है कि राज्य में लगभग 4000 शिक्षकों के पद रिक्त हैं और लगभग 4 वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है, जिस पर निराश हुए हताश हुए प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की।
22 फरवरी से इस धरने पर बने हुए प्रशिक्षित बेरोजगारो ने धरना स्थल पर अनेकों ऐसे कार्य( स्वच्छता अभियान, संरचनात्मक कार्य,वृक्षारोपण,ऐपण कला, प्रार्थना सभा ,बाल गीत ,प्रेरक प्रसंग, भारतीय संविधान प्रतिज्ञा एवं विभिन्न उत्तराखंड सास्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि) किये इससे विभागीय अधिकारियों व आसपास के लोगों द्वारा सरहाना की गई थीं।