देश-विदेश

CSK कोच Stephen Fleming ने बताया क्यों MS Dhoni नंबर-9 पर कर रहे बैटिंग

CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बताया कि क्यों एमएस धोनी (MS Dhoni) ऊपर बैटिंग करने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके घुटने की दिक्कत के चलते धोनी नंबर 9 पर बैटिंग कर रहे हैं। फ्लेमिंग ने ये भी कहा कि धोनी 13वें और 14वें ओवर में बैटिंग कर सकते है ये सब मैच की परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी नंबर-9 पर बैटिंग करने आ रहे हैं। इस बैटिंग पोजीशन पर आने के बाद धोनी को खूब ट्रोल होना पड़ा रहा है। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में माही 16 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने।

इससे पहले आरसीबी के खिलाफ मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जिसके बाद सीएसके की हार का मुख्य कारण उन्हें बताया जा रहा है। धोनी की बैटिंग क्रम की वजह ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लिया हुआ है। इस बीच सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के नंबर-9 पर बैटिंग करने की वजह का खुलासा किया है।
दरअसल, सीएसके टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming on MS Dhoni Batting Position) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद मीडिया से बातचीत में इस बात की वजह बताई कि क्यों धोनी नंबर-9 पर बैटिंग कर रहे हैं। फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी के घुटने अब जवाब देने लगे हैं और उनके लिए लगातार 10 ओवरों तक बैटिंग करना मुश्किल है। इसलिए वह ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आ रहे हैं।
बता दें कि धोनी की उम्र 43 हो गई है और वह बैटिंग के समय बहुत कम गेंद खेल रहे हैं।  कोच स्टीफन ने ये भी बताया कि टीम धोनी को 13वें और 14वें ओवर के बाद बैटिंग करने के लिए कहती है, लेकिन मैच की परिस्थितियों के अनुसार ही वह बैटिंग के लिए आते हैं।
फ्लेमिंग ने आगे कहा कि जैसा मैंने पिछले साल कहा था कि वह हमारे लिए काफी ज्यादा अहम प्लेयर है। वह एक लीडर हैं और विकेटकीपिंग की दृष्टि से भी उनका रोल अहम है। उन्हें 9वें-10वें ओवर में भेजना, ऐसा शायद ही उन्होंने कभी किया होगा। इसलिए 13-14 ओवर के नजरिए से देखिए, धोनी उस हिसाब से आंकलन करते हैं कि कौन कैसा खेल रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *