अपराध

गौकशी मामलें में एक महिला सहित आठ अभियुक्त छुरे गंडासे सहित गिरफ़्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड के जिला पौड़ी के कोटद्वार में गौकशी मामलें में एक महिला सहित आठ अभियुक्त गौकशी में प्रयुक्त्त दो छुरे एक गंडासे ओर दो रस्सी सहित गिरफ़्तार।
कोतवाली कोटद्वार में गत माह 19 अप्रैल को कोतवाली कोटद्वार में एक मुकदमा अपराध संख्या 77/2021 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व घटना का सफल अनावरण हेतु आदेशित किया गया था।
घटना का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक सी0आई0यू0 विजय सिंह के नेतृत्व में टीमे गठित की गयीं। गठित टीमो द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी कर आज उक्त अभियोग में संलिप्त आठ अभियुक्तों को मौ0 इरफान के किराये के कमरे गाड़ीघाट कोटद्वार से घटना में प्रयुक्त दो छुरे, एक गंडासे व दो रस्सी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणो ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन की वजह से रोजगार न होने के कारण गौकशी कर गौ मांस को बेचकर हम लोगो ने धन अर्जित करने का विचार बनाया और गत माह 18 अप्रैल की रात को मौ0 इमरान के कमरे के पास एक बछडे को काट कर उसका मांस लकड़ीपडाव में जरीफन उर्फ मुन्नी को बेच दिया था। अवशेष ठिकाने लगाने के समय बछडे का शिर रास्ते मे गिर गया और शेष अवशेष हमने नहर में बहा दिये थे। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए नजीबाबाद (उ0प्र0) भाग गये।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियोग में वांछित अभियुक्तों में फैजान उर्फ बिहारी फरार है जिसकीशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम मौ0 इमरान पुत्र अब्दुल रसीद, उम्र 21 वर्ष। नौशाद उर्फ दिल्लू पुत्र युसुफ 20 वर्ष। मौ0 नदीम पुत्र भूरा उम्र 19 वर्ष। मौ0 अमन उर्फ बादल पुत्र भूरा 20 वर्ष। आजम पुत्र रईस पांचों निवासी पठानपुर, थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 20वर्ष। अफजल पुत्र अय्यूब उर्फ बॉबी निवासी कलहेड़ी मुबारकपुर थाना नजीबाबाद उम्र-19 वर्ष और मुन्नी निवासी लकड़ीपड़ाव, अरबाज पुत्र इलीयास निवासी लकड़ीपड़ाव कोटद्वार बताए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button