*देहरादून:उत्तराखंड- हिमाचल पुलिस के संयुक्त प्रयासों का दिखा असर*
*उत्तराखंड/ हिमाचल सीमा पर हुई गोकशी की घटना का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल अंतरराज्जीय गौ तस्कर गिरोह आया पुलिस की गिरफ्त में*
*अंतरराज्जीय गौ तस्कर गिरोह 08 अभियुक्तो को दून पुलिस द्वारा सहसपुर क्षेत्र से तथा 02 अभियुक्तो को सिरमौर पुलिस द्वारा पुरुवाला सिरमौर से किया गिरफ्तार*
*घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वयं सिरमौर जाकर एसएसपी सिरमौर से की थी मुलाकात*
*घटना में शामिल अभियुक्तो की धरपकड़ के लिए बनाई थी संयुक्त रणनीति*
*घटना की जांच के दौरान मिले इनपुटो को दोनों राज्यो की पुलिस द्वारा आपस में साझा कर अभियुक्तों को पहुँचाया उनके अंजाम तक*
*गिरफ्तार सभी अभियुक्त पूर्व में भी पशु क्रूरता व गौकशी की घटनाओं में जा चुके हैं जेल*
*अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में पशु क्रूरता, गौकशी व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग है पंजीकृत*
दिनांक 31-03-2025 को उत्तराखंड/हिमांचल प्रदेश सीमा पर ढालीपुर नदी के किनारे 13 गौवंशो के अवशेष पडे होने की सूचना पर तत्काल कोतवाली विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुुचा। मौके पर मिले अवशेषों को देखने से प्रतीत हुआ कि उक्त गौवशों का अन्यत्र अवैध रूप से कटान कर उनके अवशेषो को उक्त स्थान पर फेंका गया है, गोवशं के अवशेष मिलने से दोनो राज्यो में हिन्दू संगठनों में काफी रोष था।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,देहरादून द्वारा स्वंय घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी, विकासनगर व अन्य अधिकारियों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत उक्त घटना के सम्बंध में थाना विकासनगर पर वादी जगवीर सिंह सेनी निवासी वार्ड नं0 06 हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यमुनानदी घाट पर गौवशों की हत्या कर अवशेष नदी में फेंके जाने तथा उक्त घटना से लोगो की धार्मिक भावनायें आहत करते हुए सामजिक सौहार्द को बिगाडने का प्रयास करने के सम्बंध में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली विकाासनगर में तत्काल मु0अ0सं0 114/2025 धारा- 196(1)/299बीएनएस व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही हिमांचल प्रदेश के सरहदी जनपद सिरमौर के पुरूवाला थाने में वादी राहुल पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर हिमांचल प्रदेश द्वारा दी गई तहरीर पर मु0अ0सं0- 59/25, धारा 325, 196 बीएनएस व 8 प्रिवेंशन ऑफ काउ सलाटर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के सम्बंध में एस0एस0पी0 देहरादून अजय सिंह द्वारा हिमांचल प्रदेश के सीमावर्ती जनपद सिरमौर में जाकर एस0एस0पी0 सिरमौर से मुलाकात की गई तथा दोनो राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा आपसी समन्वय के साथ घटना में शामिल अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान दोनो राज्यों में पूर्व में गौकशी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा वर्तमान में जेल से रिहा/जमानत पर बाहर आये अभियुक्तों की जानकारी को भी आपस में साझा किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत दोनों राज्यों में गठित पुलिस टीमों द्वारा आपस में साझा की गई जानकारी के आधार पर पूर्व में पशु चोरी व गौकशी में संलिप्त अभियुक्तों की अद्ययतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटनास्थल तक आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों तथा सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए प्राप्त जानकारी को आपस मे साझा किया गया। दोनो राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे साझा प्रयासों से आज दिनांक 01-04-2025 की प्रातः मुखबिर की सूचना पर विकासनगर पुलिस द्वारा घटना में शामिल 08 अभियुक्तों को सहसपुर क्षेत्र से तथा सिरमौर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को पुरूवाला सिरमौर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये 03 चापड़, 01 लंबी धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण व 02 लकड़ी के गुटके नदी के किनारे झाडियों से बरामद किये गये।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह हिमांचल तथा उत्तराखण्ड की सीमावर्ती क्षेत्रों तथा नदी किनारे लावारिस अवस्था में घूमने वाले गौवशों को चोरी कर उनका अवैध रूप से कटान करते है तथा गौमांस/पशुमांस को बेच देते है, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है। दिनांक 31-03-2025 को भी अभियुक्तों द्वारा यमुना नदी में गौवशं को ले जाकर उनका अवैध रूप से कटान किया गया था तथा अवशेषो को पास में ही फेंककर मौके से गौमांस को अपने साथ ले गये थे। घटना में प्रयुक्त औजारों को उनके द्वारा नदी के पास ही झाडियों में छुपाया गया था। आज भी अभियुक्त दुबारा गौकशी की घटना को अजांम देने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में गौकशी की घटनाओ में लिप्त कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर प्रयास किये जा रहे हैं।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*(विकासनगर से):-*
(1)- नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष
(2)- गुलबहार पुत्र शमशेर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 38 वर्ष
(3)-नौशाद पुत्र इखलाख निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष
(4)- मुशर्रफ उर्फ काला पुत्र अख्तर निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 50 वर्ष
(5)- समीर पुत्र दिलबाहर निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून 19 वर्ष
(6)-शाहरुख पुत्र इखलाख निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष
(7)-सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष
(8)-तौसीब पुत्र इखलाख निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष
*पुरूवाला सिरमौर (हिमांचल) से*
(1)- शहनवाज पुत्र स्व0 वलीम मौहम्मद, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र-40 वर्ष,
(2)- इरशाद पुत्र कमरूदीन, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र-60 वर्ष,
बरामदगी
01- पशु कटान उपकरण
02- 03 अदद चापड़,
03- 01 लंबी धारदार खुखरी पशु कटान उपकरण,
04- 02 लकड़ी के गुटके
*आपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी कुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष*
1-मु0अ0सं0- 747/2011, धारा – प्प् पशु क्रुरता अधि0 व 3(1) उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधि0 3/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व धारा 511 भादवि, थाना सहसपुर
2- मु0अ0सं0 -150/2020 धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
3- मु0अ0सं0- 47/2021 धारा – 3/5/11 उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधि0,थाना विकासनगर जिला देहरादून।
4- मु0अ0सं0 -338/2020 धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
5- मु0अ0सं0 -48/2021, धारा -25/4, आर्म्स एक्ट थाना सहसपुर
6- मु0अ0सं0-42/2017 धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
7- मु0अ0सं0 303/2022, धारा -8/20, एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
8- मु0अ0सं0 -45/2024, धारा -379, भादवि व 3/11 गौवशं सरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
*अभियुक्त गुल बाहर पुत्र शमशेर निवासी कुशालपुर थाना सहसपुर उम्र 38 वर्ष*
1- मु0अ0सं0 -503/2018 धारा – 3/5/6/1 उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधि0 2007 कोतवाली विकासनगर
2- मु0अ0सं0 -50/2019 धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
3- मु0अ0सं0-300/2022 धारा – 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
4- मु0अ0सं0 -338/2020 धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0, थाना विकासनगर
*अभियुक्त मुशर्रफ उर्फ काला पुत्र अख्तर निवासी कुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 50 वर्ष*
01-मु0अ0सं0 -05/2019, धारा – 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सहसपुर
02-मु0अ0सं0 430/2019 धारा -3/11 गौवंश संरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
03-मु0अ0सं0 -18/2021 धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
4-मु0अ0सं0 17/2021, धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
5-मु0अ0सं0 -20/2021, धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना सहसपुर
6- मु0अ0सं0 -347/2021, धारा-379,411,429 भादवि व 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0, कोतवाली विकासनगर
7- मु0अ0सं0 113/2022, धारा – 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
*सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष*
1- मु0अ0सं0 117/2020, धारा -3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
2- मु0अ0सं0 -227/2020, धारा -3/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
3- मु0अ0सं0 -142/2021, धारा – 3/5/11 गौ संतान सरक्षण अधि0 थाना सहसपुर
4- मु0अ0सं0 – 141/2021, धारा -3/5/11 गौ संतान सरक्षण अधि0 ,थाना सहसपुर
5- मु0अ0सं0 -139/2021 धारा – 379,411, 34 भादवि थाना सहसपुर
6- मु0अ0सं0 -140/2021 धारा – 379 411 34 भादवि थाना सहसपुर
7- मु0अ0सं0 -194/2021 धारा 2/3, गैंगस्टर एक्ट थाना सहसपुर
8- मु0अ0सं0 -353/2022, धारा -25/4, आर्म्स एक्ट,
9- मु0अ0सं0 -166/2023, धारा- 379 411, भादवि, थाना सहसपुर
10- मु0अ0सं0 -166/2024, धारा -379 411 भादवि व 3/11 गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर
11-मु0अ0सं0 -167/2024 धारा -25/4, आर्म्स एक्ट, थाना सेलाकुई
*अभियुक्त समीर पुत्र दिलबहार निवासी उम्र 26 र्खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष*
01-मु0अ0सं0 19/2024 धारा -429 व 3/11 गौवंश संरक्षण अधि0, थाना सहसपुर जिला देहरादून।
*अभियुक्त तौसीफ पुत्र इखलाख निवासी खुशहालपुर उम्र 21 वर्ष*
01-मु0अ0सं0- 290/2024, धारा -303(5) 317(2) 3(5) बीएनएस 2023, कोतवाली विकासनगर
*इरशाद पुत्र कमरूदीन, निवासी ग्राम मानपुर देवडा, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र-60 वर्ष,*
01-मु0अ0सं0- 98/23, धारा -429, 34 भादवि व धारा 8 प्रिवेशन ऑफ काउ सलाटर एक्ट 1979 थाना पुरूवाला, जिला सिरमौर हिमांचल प्रदेश।