ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही से कोरोना मरीज की 13 घंटे बीतने पर भी जरूरी जाँचे नहीं करवाने पर मृत्यु सीएमओ देहरादून को नोटिस

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही कोरोना मरीज की 13 घंटे बीतने पर भी जरूरी जाँचे नहीं करवाई गई जिस कारण मरीज़ की मृत्यु।

समस्त प्रकरण इस प्रकार हैं कि देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज़ के इलाज में संवेदनहीन डॉक्टरों द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। कोरोना मरीज की 13 घंटे बीतने पर भी जरूरी जांचें नहीं कराई गई जिस कारण अगले ही दिन मरीज की मृत्यु हो गई।
यह कि कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय मरीज को दिनांक 8 जनवरी की रात्रि को इमरजेंसी में भर्ती किया गया था और 9 जनवरी की सुबह 9:15 बजे के करीब मरीज की मौत हो गई। इससे पहले मरीज के संक्रमित होने के बाद लोअर आयुष्मान वार्ड में भर्ती करने और आईटीपीसीआर, एक्सरे, ईसीजी एवं पहले पैथोलॉजिकल जांच नहीं कराई गई थी।
इस संवाददाता द्वारा इस अत्यंत ही संवेदनशील एवं गम्भीर प्रकरण में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि उपरोक्त प्रकरण बहुत ही गंभीर हैं और एक निर्दोष व्यक्ति की मृत्यु से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें, क्योंकि विभाग द्वारा अपने संवेदनहीन डॉक्टरों के विरुद्ध मात्र नोटिस भेजने तक की इतिश्री कर मामले में दोषी डॉक्टरों और अन्य कर्मियों को बचाया जा सकता है।
मानवाधिकार आयोग ने प्रकरण की की गंभीरता को देखते हुए आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चन्द्र शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को नोटिस जारी कर आदेशित किया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा देहरादून दून मेडीकल काॅलेज अस्पताल में डाक्टरों की घोर लापरवाही कोरोना मरीज की 13 घंटे बीतने पर भी जरुरी जाँचे नहीं करवाई गई, जिस कारण मरीज की मृत्यु जनहित न्यायहित में तत्काल कार्यवाही करने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है,मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून इस सम्बन्ध में 04 सप्ताह तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।