ब्रेकिंग

उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एवं छह रजिस्ट्रार सहित कई लोग कोरोना संक्रमित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं । शनिवार को नैनीताल शहर में 64 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित लोगों में 29 लोग हाईकोर्ट परिसर के हैं, जिनमें हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश, न्यायाधीश के स्वजन, छह रजिस्ट्रार समेत अन्य हैं। इसके अलावा मल्लीताल कोतवाल, दो पर्यटकों के साथ ही बल्दियाखान, भवाली, तल्लीताल, चार्टन लाज, मनकापुर, अयारपाटा, पटवाडांगर, स्नोव्यू क्षेत्र में भी मरीज मिले हैं। पर्यटकों को वापस दिल्ली भेज दिया गया है। वहीं, संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कर उनके संपर्क में आए लोगों से की तलाश की जा रही है।

One Reply to “उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एवं छह रजिस्ट्रार सहित कई लोग कोरोना संक्रमित

  1. जब तक आम जन मानस चिकित्सा एवं विज्ञान तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र को गंभीरता से नहीं लेगा विशेष कर वह अपने को इस क्षेत्र में अज्ञानी मानते हुए विशेषज्ञों की राय का सम्मान नही करेगा तो भविष्य में भी अनेक अनामित महामारियों व संकटों से मानव जाति का भारी नुकसान हो सकता है।
    अतः हर स्तर पर डाक्टरों, सार्वजनिक स्वास्थ्य के विशेषज्ञों व जीव वैज्ञानिकों की राय पर आधारित जीवन शैली तथा राज तंत्र अपनाना होगा जो अभी विश्व के कई हिस्सों में नही हो रहा है ।

Comments are closed.