अयोध्या। अयोध्या को समाहित किए फैजाबाद संसदीय क्षेत्र की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव की तिथि भले ही अभी घोषित नहीं हुई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव की घोषणा से पहले ही मिल्कीपुर को मथ लेना चाह रहे हैं। इसी क्रम में वह बुधवार को पांचवीं बार मिल्कीपुर आएंगे। वह हरिंग्टनगंज बाजार में पलिया चौराहे के निकट मैदान में दोपहर 12 बजे सभा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सात मंत्रियों का चक्रव्यूह भी तैयार कर दिया, जिसे भेदने के लिए सपा को भी एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। यहां का दायित्व संभाल रहे मंत्रीगण भी मिल्कीपुर में अलग-अलग वर्गों के लोगों को साधने में जुटे हैं।
इससे पहले सीएम शनिवार को भी यहां आए थे। उन्होंने कृषि विवि के सभागार में सांगठनिक समीक्षा की थी, जिसमें सीएम ने मंडल, शक्ति केंद्रों और बूथ इकाइयों में ज्यादा से ज्यादा मत प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा का मंत्र भी दिया था। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी मिल्कीपुर में अलग-अलग वर्गों के लोगों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि उप चुनाव की तैयारी में कहीं भी कोई सुराख न रहे।
संगठन की ओर से विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह और अवनीश पटेल भी मिल्कीपुर में लगातार पसीना बहा रहे हैं। सोमवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने सभास्थल का निरीक्षण किया। वहीं सभा के संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल कहते हैं, मिल्कीपुर भाजपा के अभेद्य दुर्ग के रूप में स्थापित हो चुका है।
मंत्री ने की तैयारी बैठक
संवाद सूत्र, मिल्कीपुर (अयोध्या)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार को होने वाली सभा को लेकर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानों और कोटेदारों के साथ बैठक की। राज्य मंत्री ने कहा कि सबका लक्ष्य भाजपा को मजबूत करना है। उन्होंने ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और ग्रामीणों से सभा में सम्मिलित होने का आह्वान किया। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडे खुन्नू, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, बब्लू पासी, श्यामनारायण पाठक, बब्बू पांडे आदि उपस्थित रहे।