चित्रकूट। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में आज प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ रीवा जा रहे हैं। वह चित्रकूट हो कर रीवा जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी के मुताबिक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कुछ मिनटों के लिए मुख्यमंत्री धर्मनगरी में रुकेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे चित्रकूट एयरपोर्ट में सीएम का चार्टड विमान उतरेंगे। एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर सीधे रीवा निकलेंगे। वहीं चित्रकूट में सीएम योगी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिमरिया स्थित झाबुआ स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा होनी है। यहीं पर वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे।
You may also Like
IAS मनोज कुमार सिंह को बनाया गया यूपी का मुख्य सचिव
नई दिल्ली। आईएएस मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। उनके पास अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) व सीईओ यूपीडा का भी पद साथ में रहेगा। रविवार की शाम को मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर उन्होंने दुर्गा शंकर मिश्र से मुलाकात की और औपचारिक रूप से उनसे पदभार संभाल लिया। […]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को सीसामऊ में लैपटाप करेंगे वितरित
कानपुर। प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की चुनौती से पार पाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के लिए जीत की राह इसलिए भी चुनौती भरी है क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहा है। इसके चलते ही 29 अगस्त […]
भगवान श्रीराम ने की थी सूर्य कुंड की स्थापना; उपासना करने पर प्रकट हुए थे सूर्यदेव
गोरखपुर। महानगर के पश्चिमांचल में लगभग सात एकड़ परिक्षेत्र में अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा का उद्घोष करता सूर्यकुंड धाम विद्यमान है। यह स्थल त्रेता युग से कलयुग तक के कई ऐतिहासिक कालखंडों का मूक साक्षी है। मान्यता है कि राज्य भ्रमण के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम यहां आए थे। इसी स्थल पर भगवान […]