मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफ, हेमंत सोरेन से आज दोपहर करीब डेढ़ बजे ईडी ने पूछताछ शुरू की थी,जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बुधवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे पूछताछ शुरू की थी।
गिरफ्तार से पहले हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे थे। जहां बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है। वहीं उनकी जगह झारखंड के कृषि मंत्री चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम नियुक्त किए जाने की बात सामने आई है।