ब्रेकिंग

ओएनजीसी चौक में हुई वाहन दुर्घटना से संबंधित महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुई

*देहरादून:ओएनजीसी चौक में हुई वाहन दुर्घटना की जांच में पुलिस को दुर्घटना से पूर्व वाहन के आने जाने वाले मार्गाे की महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज हुई प्राप्त*

*दुर्घटना से पूर्व राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक तथा पुलिस प्वांइन्टस से इंनोवा वाहन तथा किशननगर चौक से ONGC चौक तक कंटेनर वाहन साधारण गति से जाता हुआ दिखा*

*दुर्घटना में घायल युवक के होश में आने के बाद बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य वाहन के तेज गति से जाने के कारणो की हो पायेगी स्पष्ट जानकारी*

*आरटीओ की टेक्निकल टीम द्वारा भी घटनास्थल व दुर्घटनाग्रस्त वाहनो का किया गया निरीक्षण*

दिनांक 11-11-2024 को ओएनजीसी चौक पर हुई वाहन दुर्घटना में दुर्घटना के कारणो के सभी सम्भाविंत पहलुओ की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है, जांच के दौरान पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त इनोवा वाहन के शहर में घुमने के दौरान की महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेजें प्राप्त हुई है, जिसमें उक्त वाहन राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड से बल्लीवाला व बल्लूपुर तक तथा उक्त मार्गो पर स्थित पुलिस प्वांइन्टस में साधारण गति से जाते हुए दिखायी दिया था। 

दुर्घटना से पूर्व बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य वाहन काफी तेज गति से गया, जिसकी स्थिति अभी स्पष्ट नही हो पायी, दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए युवक का वर्तमान में सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसके होश में आने के बाद ही वाहन के बल्लूपुर से ओएनजीसी चौक के मध्य तेज गति से जाने के कारण स्पष्ट हो पायेंगे।

इसके अतिरिक्त दुर्घटनाग्रस्त कन्टेनर किशननगर चौक से लगभग 06 मिनट में 1.5 किमी की दूरी तय कर ओएनजीसी चौक पहुंचा था, जिससे यह स्पष्ट है कि उक्त मार्ग पर कन्टेनर की गति सामान्य थी। आरटीओ की टेक्निकल टीम द्वारा भी घटनास्थल व दुर्घटनाग्रस्त वाहनो का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button