लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात व गुरुवार सुबह आई आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलों के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सर्वे कराने व राहत कार्य पर नजर रखने के लिए भी कहा है।
घायलों के इलाज के निर्देश
सीएम योगी ने गुरुवार सुबह आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश, वज्रपात आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करने के लिए कहा है। उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
सुरक्षित भंडारण का रखें ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में गेहूं की सरकारी खरीद को देखते हुए मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखा जाए। अधिकारी सर्वे कराकर जिलों में हुए फसल नुकसान का आंकलन करते हुए जांच रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को राहत राशि मुहैया कराई जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर इसे निकालने की व्यवस्था कराई जाए।
मौसम ने ली करवट
गौरतलब है कि लखनऊ में गुरुवार सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली थी। तेज हवाओं, गरज-चमक और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो दी, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी। राजधानी से सटे जिले कानपुर में भी बुधवार की देर शाम से ही बादलों के साथ हवा के रफ्तार भी बढ़ गई थी। सुबह का तापमान 27 डिग्री के करीब बना रहा।