national

तीन राज्यों में मिली भाजपा की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी के विकास व कल्याणकारी माडल को दिया

गोरखपुर। चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में मिली भाजपा की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी के विकास व कल्याणकारी माडल को दिया है। रविवार को एनेक्सी भवन में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है। भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए मोदी के प्रयास को भी जनता ने भाजपा को जीत दिलाने के जरिये स्वीकारा है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भाजपा से मिली करारी हार से यह दिखने लगा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने मिली जीत की पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।