एक्सक्लूसिव

लोक सूचना अधिकारी धीरज कुमार शर्मा ने सुनवाई के दौरान पीठ से की अशिष्टता आयुक्त चन्द्र सिंह नपलच्याल ने डीएम हरिद्वार को विभागीय कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

संपूर्ण वाक्या इस प्रकार है कि देहरादून के अधिवक्ता अमित भट्ट द्वारा लोक सूचना अधिकारी मुख्य सचिव कार्यालय से जनहित में सूचनाएं मांगी गई कि उत्तराखंड सरकार द्वारा महाकुंभ 2021 मेला हरिद्वार के लिए कुल कितना बजट आवंटित हुआ (केंद्र सरकार सहित) और कितना कुंभ मेला द्वारा खर्च किया गया/राज्य एवं केंद्र सरकार की वित्तीय मदद के अतिरिक्त अन्य समस्त वित्तीय स्रोतों से प्राप्त धनराशि तथा महाकुंभ मेला 2021 हरिद्वार के लिए कौन-कौन सी कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कौन-कौन से कार्य कराए गए और महाकुंभ कार्य परिक्षेत्र के तहत कराए गए समस्त कार्यों के लिए अपनाई गई टेंडर प्रक्रिया एवं उसके बाबत जो विज्ञप्ति दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई तथा महा कुंभ मेला 2021 हरिद्वार परिक्षेत्र के तहत कराए गए समस्त कार्य की मुख्य नोडल एजेंसी अथवा शासन स्तर से मॉनिटरिंग का उत्तरदायित्व किनके पास था।

सूचनार्थी वरिष्ठ अधिवक्ता अमित भट्ट

सूचना पत्र प्राप्त होने के बाद मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा धारा 6(3) के अंतर्गत शहरी विकास विभाग को अंतरित कर दिया गया,शहरी विकास विभाग द्वारा भी सूचनाओं हेतु सूचना पत्र को कुंभ मेला अधिकारी कार्यालय को अंतरित किया गया।


राज्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड सूचना आयोग चन्द्र सिंह नपलच्याल ने अपने आदेश में लिखा है कि धीरज कुमार लोक सूचना अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी कुंभ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा सुनवाई के दौरान पीठ की अवमानना करते हुए अशिष्ट गरिमा के विरुद्ध व्यवहार किया गया, जिससे ऐसा प्रकट होता है कि लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूचना आयोग के अस्तित्व एवं महत्व को नकारा गया है, जो अत्यंत खेदजनक एवं अप्रत्याशित है। उक्त अशिष्टता के समय अपीलार्थी अमित भट्ट, अमित कुमार कनिष्ठ सहायक, कुंभ मेला 2021 हरिद्वार एवं कपिल कुमार अधिशासी अभियंता तकनीकी प्रकोष्ठ कुंभ मेला हरिद्वार पीठ में उपस्थित हैं। पीठ द्वारा लोक सूचना अधिकारी धीरज कुमार शर्मा को शिष्टता और सभ्यता के साथ अपनी बात कहने का अनुरोध किया गया पर उनके द्वारा पीठ के अनुरोध की भी अवहेलना की गई। जिलाधिकारी हरिद्वार से अपेक्षा है कि धीरज कुमार शर्मा लोक सूचना अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी, कुंभ मेला 2021 हरिद्वार के विरुद्ध अनुशासनहीन व आचरण नियमावली का उलंघन करने पर विभागीय कार्यवाही करें व आयोग को अवगत कराएं।

Related Articles

Back to top button