देहरादून मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना की आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही आज दिनांक 26 सितंबर को घर के आगे कूड़े का ढेर लगने पर मकान मालिक का किया रू 5 लाख का चालान, तीन दिन में भुगतना होगा चालान।
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना अपनी टीम के साथ 1/4 मोहिनी रोड डालनवाला निवासी एच.एस. गंभीर के मकान पर पहुंचे। मौके पर देखा तो मकान मालिक द्वारा अपने मकान के सामने लगभग 2 से 3 ट्रक कूड़ा एवं ग्रीन वेस्ट सार्वजनिक मार्ग पर निस्तारित किया गया था,जोकि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का खुला उल्लंघन है।
साथ ही उस उपरोक्त वेस्ट में भारी मात्रा में मच्छरों के लार्वा भी पाए गए।
इस अत्यंत ही गंभीर मामले में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तत्काल मौके पर मकान मालिक का ₹ 5 लाख का चालान किया गया।
तीन कार्य दिवस के अंदर चालान की धनराशि जमा ना करने पर आरसी के जरिए धनराशि वसूली जाएगी तथा ऐसी स्थिति में मकान की कुर्की भी की जा सकती है।
टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना सेनेटरी इंस्पेक्टर महिपाल तथा सुपरवाइजर मौजूद थे।
डॉ खन्ना से बात करने पर यह कहा गया कि अगर कहीं भी इस तरह से किसी ने भी अपने मकान के आगे कूड़ा, गन्दगी आदि जमा किया हुआ है तो जनहित में उसकी जानकारी कोई भी उनके कार्यालय में आकर उनको दे सकता है, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।