भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून पर सीबी संख्या 1/19 जोकि सेक्टर देहरादून में प्रचलित है।
उपरोक्त के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक सीबीसीआईडी एनएस नपलच्याल के निर्देशन में व खण्डाधिकारी सीबीसीआईडी लोकजीत सिंह के निकट पर्यवेक्षण में सी0बी0 1/19 में काफी समय से वाँछित चल रहे अभियुक्त को आज दिनांक 11/04/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
दिनांक 10 मई 2018 को ग्राम हेश्यामपुर थाना झबरेड़ा में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति विकास उर्फ विक्की की मौत हो गई थी और दो अन्य व्यक्ति फायरिंग में घायल हो गए थे ।
जिस पर थाना झबरेड़ा पर
मु0 अ0 स.0 91/18 धारा 147 148 149 302 307 323 504 506 IPC व 3(2)(V) एवं 3(i)(r)(s) SC/ST Act अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें चार अभियुक्तों को जिला पुलिस हरिद्वार द्वारा गिरफ्तार कर पूर्व में ही न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया था, उक्त मामले में वांछित अभियुक्त सुनील S/O राजपाल काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था तथा बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
जिसको आज दिनांक 11/04/2022 को सीबीसीआईडी देहरादून तथा थाना झबरेड़ा की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
डिप्टी एसपी अनुज (पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी)
विनोद थपलियाल (थानाध्यक्ष झबरेड़ा(
उप निरीक्षक सुनील कुमार
उप निरीक्षक दीपक भंडारी
कांस्टेबल नईम
कांस्टेबल यतेंद्र
कांस्टेबल मोहित खंतवाल