ब्रेकिंग

अधिवक्ता विकेश नेगी ने स्वयं के विरूद्ध दर्ज़ मुक़दमे में फ़ेसबुक पर दी आत्महत्या करने की धमकी,हुआ मुक़दमा दर्ज

देहरादून:दिनांक: 21-07-24 को थाना नेहरू कालोनी पर जमीनी धोखाधडी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0: 235/24 धारा: 323, 504, 506, 420, 464, 468, 471 भादवि बनाम विकेश नेगी, विनोद कुमार व राजेन्द्र भट्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।  

उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त विकेश नेगी द्वारा अपने फेसबुक प्रोफाइल *”VIKESH SINGH NEGI”* के माध्यम से स्वंय के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में आत्महत्या करने की धमकी देते हुए इसके लिये उत्तराखण्ड पुलिस,थाना नेहरू कालोनी तथा अन्य लोक सेवकों के जिम्मेदार होने संबंधी पोस्ट लिखकर उत्तराखण्ड पुलिस, थाना नेहरू कालोनी तथा अन्य लोक सेवकों के राजकीय कार्य में व्यवधान व दबाव में लेने के लिए उक्त पोस्ट करने पर विकेश नेगी के विरूद्ध धारा – 224 बीएनएस के तहत थाना नेहरू कालोनी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button