देहरादूनः बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा (चीनी) ने अज्ञात व्यक्ति पर उनकी छवि धूमिल करने के आशय से इंटरनेट मीडिया पर दस्तावेज प्रसारित करने के आरोप लगाए हैं।
इस मामले में उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में देहरादून बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा (चीनी) निवासी ओम विहार माता मंदिर रोड अजबपुरकलां ने बताया कि हाल ही में अधिवक्ताओं के वाट्सएप ग्रुप में एक भ्रामक व कूटरचित दस्तावेज जिसमें उनके हस्ताक्षर दिख रहे हैं, उनको बदनाम करने के उद्देश्य से प्रसारित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके नाम से भ्रामक सूचना, कूटरचित दस्तावेज प्रसारित किए गए हैं, जिससे ऐसा प्रदर्शित किया जा रहा है कि उनकी ओर से एमडीडीए में नक्शा स्वीकृति कराए जाने के लिए आवेदन किया जो निरस्त हो गया। जबकि उनके कार्यकाल के दौरान या कभी भी उनकी ओर से अधिवक्ता के चैंबर निर्माण के लिए कोई नक्शा स्वीकृति कराने के लिए आवेदन नहीं किया गया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सभी कूटरचित दस्तावेज उन्हें बदनाम करने व धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं।