देहरादून: मलीन बस्तियों में नशा तस्करी के खिलाफ दून पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
देहरादून: मलीन बस्तियों में नशा तस्करी के खिलाफ दून पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
देहरादून: झुग्गी-झोपड़ियों और मलीन बस्तियों में नशा तस्करी की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, देहरादून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें स्थानीय पुलिस, पीएसी बल और स्निफर डॉग स्क्वाड ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
अभियान के तहत कोतवाली नगर क्षेत्र की मद्रासी कॉलोनी, त्यागी रोड, तहसील चौक पार्किंग, चक्कूवाला, नेहरू कॉलोनी की सपेरा बस्ती, रायपुर क्षेत्र की शांति विहार, अंबेडकर कॉलोनी, शास्त्रीपुरम, प्रेमनगर क्षेत्र की नंदा की चौकी, दशहरा ग्राउंड और विकासनगर क्षेत्र की कुंजा ग्रांट में संदिग्ध स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान स्निफर डॉग की मदद से संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली गई। नेहरू कॉलोनी की सपेरा बस्ती से 23 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इसके अलावा, प्रेमनगर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 3,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

विकासनगर क्षेत्र की कुंजा ग्रांट में पुलिस ने लगभग एक हेक्टेयर भूमि पर उगे भांग के पौधों को नष्ट किया। एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नियमित चेकिंग के निर्देश दिए हैं, ताकि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
दून पुलिस का यह अभियान नशा तस्करी के खिलाफ प्रभावी कदम साबित हो रहा है, और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।




