ब्रेकिंग

एक वर्ष से फरार 10 हज़ार के ईनामी गैंगस्टर को दून पुलिस ने दबोचा

*01 वर्ष से फरार 10 हज़ार का ईनामी गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*गैंगस्टर एक्ट में फरार ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने मेरठ उ०प्र० से किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त तथा उसके साथियों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या तथा एनडीपीएस एक्ट के कई अभियोग है पंजीकृत*

*अभियुक्तों के लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने पर कोतवाली पटेल नगर पर अभियुक्त तथा उसके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया था अभियोग* 

*कोतवाली पटेलनगर*

वांछित/ ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में पंजीकृत अभियोगों में वांछित/ ईनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। 

इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 340/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 मे वांछित चल रहे 10000/- के ईनामी अभियुक्त वसीम पुत्र यामीन निवासी अब्दुल्लापुर गाडिया निकट कारागार मेरठ उ0प्र0, जो अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस तथा अन्य माध्यमो से लगातार प्रयास किये जा रहे थे, को मुखबिर की सूचना पर हुसैन चौक अब्दुलापुर मेरठ उ0प्र0 क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त तथा उसके साथियों के विरुद्ध पूर्व में जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या तथा एनडीपीएस एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त तथा उसके साथियों के लगातार अपराधी गतिविधियों में लिप्त रहने पर उनके विरुद्ध थाना पटेल नगर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 *नाम पता अभियुक्त :-*

1- वसीम पुत्र यामीन निवासी अब्दुल्लापुर गाडिया निकट कारागार मेरठ उ0प्र0, उम्र 45 वर्ष।

 *पुलिस टीम :-*

(1) उ0नि0 धनीराम पुरोहित कोतवाली पटेलनगर 

(2) हेड कानि0 मनोज कुमार 

(3) हेड कानि0 किरन SOG

(4) कानि0 अरशद अली 

(5) कानि0 पंकज SOG

Related Articles

Back to top button