*फरार अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*विगत 28 वर्षों से फरार 5000 /- ₹ का ईनामी अभियुक्त तथा 10 वर्षो से फरार 01 अन्य अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बलवा, सरकारी कार्यों में बाधा डालने तथा मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में अलग – अलग थानों में दर्ज हुए थे अभियोग*
*न्यायालय में सुनवाई के दौरान दोनों अभियुक्त उपस्थित न होकर लगातार चल रहे थे फरार*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा ₹ 5000/- का ईनाम किया गया था घोषित*
*कोतवाली डालनवाला*
*विगत 28 वर्षों से फरार 5000/- ₹ के ईनामी अभियुक्त को डालनवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक 24 जुलाई 1995 को महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम श्री के0एन0 सिंह द्वारा कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे 30 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, जिन्हें निगम द्वारा कार्य से हटा दिया गया था, के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या -263 /95 ,धारा- 147 ,353 ,506, 342 आईपीसी पंजीकृत कराया था, जिसकी विवेचना के क्रम में 22-09-95 को आरोप पत्र संख्या -212/95 माननीय न्यायालय प्रेषित कर दिया गया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियुक्त दिनेश कुमार नौटियाल पुत्र दौलतराम पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमानती वारेंट जारी किए गए थे, परंतु अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा पूर्व में अभियुक्त पर 5000/- रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
वर्तमान में एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशो पर संपूर्ण जनपद में इनामी/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक -06 मार्च 2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसको नियत समय पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त*
दिनेश कुमार नौटियाल पुत्र दौलतराम उर्फ दौलत सिंह, निवासी-ग्राम चातरा, हनोल पो0आ0- ठडियार,थाना-त्यूणी, जनपद- देहरादून, उम्र-50 वर्ष।
*पुलिस टीम:-*
1- उप-निरीक्षक अरविंद कुमार
2- कांस्टेबल उमेश गिरी
*2- थाना क्लेमेनटाउन*
*क्लेमेनटाउन पुलिस ने 10 वर्ष से फरार चल रहे नशा तस्कर वारंटी को बागपत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल कर गैर जमानती वारंट में अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना क्लेमेनटाउन पर गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्रान्तर्गत /गैर जनपद रवाना किया गया था, पुलिस टीम द्वारा विगत 10 वर्षों से फरार वारंटी योगेंद्र सिंह के संबंध में ठोस सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर वारंटी योगेंद्र सिंह के ग्राम राठौडा जनपद बागपत से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को वर्ष 2013 में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था, न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के बाद अभियुक्त वर्ष 2014 से लगातार फरार चल रहा था।
*नाम पता वारंटी -*
1- योगेंद्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम राठौडा, थाना छपरौली, जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश, उम्र 44 वर्ष।
*वाद संख्या 27/2014 मु०अ०सं०-54/2013 धारा 8/20 NDPS ACT*
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 बृजमोहन महिपाल
2- कां0 कैलाश पंवार
3- कां0 राजीव कुमार