अपराध

दबिश देने गई एसओजी टीम पर हमला दारोगा की पिस्टल छीनी टीम को बंधक भी बनाया 4 लोग गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

दबिश देने गई एसओजी टीम पर हमला, दारोगा की पिस्टल छीनी टीम को बंधक भी बनाया आरोप है कि इस दौरान टीम को बंधक भी बनाया और एसआइ की पिस्टल छीन ली। बाद में सूचना पर पहुंची दिनेशपुर थाना पुलिस ने टीम पर हमला करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपितों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
रुद्रपुर में हुई 10.80 लाख की लूट मामले में सुराग मिलने के बाद दिनेशपुर में दबिश पर गई एसओजी की टीम पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान एसओजी टीम को बंधक भी बना लिया गया और एसआइ की पिस्टल भी छीन ली। बाद में सूचना पर पहुंची दिनेशपुर थाना पुलिस ने टीम पर हमला करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया तथा घायल एसओजी में तैनात एसआई सुरेंद्र प्रताप सिंह व महिला कांस्टेबल अरुणा का मेडिकल कर पुलिस आरोपितों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
डेढ़ माह पहले कैश मैनेजमेंट कंपनी कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने रुद्रपुर में 10.80 लाख लूट लिए थे। तब से पुलिस और एसओजी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एसओजी की लूट से जुड़े कुछ इनपुट मिले थे। जिसकी पुष्टि को एसओजी की टीम दिनेशपुर के जगदीशपुर गाँव निवासी निरंजन मंडल के घर पहुंच गई। जहां एसओजी टीम को लोगों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। जिससे एसओजी में तैनात एसआई व महिला कांस्टेबल घायल हो गई। इसका पता चलते ही एसपी सिटी ममता बोहरा। सीओ दिनेशपुर आशीष भारद्वाज, एसओ दिनेशपुर अशोक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ जगदीशपुर गांव पहुंच गए।
इस दौरान पुलिस ने लोगों के बीच घिरे एसओजी कर्मियों को निकाला, साथ ही चार आरोपितों को भी पकड़ लिया। जिन्हें पुलिस थाने ले आई। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दबिश को गई टीम पर हमला किया गया है। जिससे दो एसओजी कर्मी घायल हुए है। मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दबिश पर गई एसओजी पर हमला कर दिया गया ओर इस दौरान एक एसआई की लोगों ने सरकारी पिस्टल भी छीन ली थी। बाद में जब दिनेशपुर थाना पुलिस पहुंची तो उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद पिस्टल बरामद की।
पुलिस के मुताबिक आरोपित के परिजनों ने मामले की पड़ताल को पहुंचे एसओजी कर्मियों के काम को बाधित करने के लिए हो हल्ला कर मारपीट कर दी थी। इसका फायदा उठाकर वहां से भारी मात्रा में असलाह मौके से हटा दिया। बताया जा रहा है कि यदि ठीक समय पर पड़ताल होती तो हथियारों का बड़ा जखीरा हाथ लग जाता।