श्रद्धा पूर्वक मनायी गई असू महीने की संग्राद व गुरू नानक देव साहिब जी का ज्योती ज्योत दिवस

श्रद्धा पूर्वक मनायी गई असू महीने की संग्राद व गुरू नानक देव साहिब जी का ज्योती ज्योत दिवस
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक मनाई गई असू महीने की संग्राद व गुरू नानक देव साहिब जी ज्योती ज्योत दिवस।
प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई हरविंदर सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “सो सतिगुरु पिआरा मेरै नालि है जिथै किथै मैनो लए छडाई” का गायन किया एवं गुरु घर के सेवक परिवार जी के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये l
ज्ञानी शमशेर सिंह ने कहा कि गुरू के साथ किया सच्चा प्रेम ही हमारे मन में प्रभु के दर्शन की इच्छा बनाता है और गुरू ही हमें प्रभु के साथ जोड़ता है॥सेवा भावनाओं को देखते हुए ही गुरू रामदास साहिब जी को गुरगद्दी प्राप्त हुई,हजूरी रागी जत्था भाई हरविंदर सिंह जी ने ‘’ओट तेरी जगजीवना मेरे ठाकुर अगम अगाद’’ व ‘’सुरज किरण मिले जल का जल हुआ राम’’ का शब्द गायन किया गया।
भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की,गुरुद्वारा साहिब जी के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन व जरनल सेक्रेटरी सरदार गुलज़ार सिंह द्वारा असू महीने की आरंभ की संगतों को बधाई दी।
मंच का संचालन सरदार दविदर सिंह भसीन ने करते हुए कहा कि गुरु सिंह सभा की और से देहरादून के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिब जी में शहीदी शताब्दी के संबंध मे शनिवार रात 7.00 से 9 .00 व रविवार को सुबह 9.00 से 11.00 कार्यक्रम करवाए जा रहे है।
लंगर की सेवा हेतु तिलक राज कालरा को प्रबंधक कमेटी की और से सिरोपा भेंट किया गया ।कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरू का लंगर ग्रहण किया।
इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी सरदार गुलज़ार सिंह,सरदार जगमिंदर सिंह छाबड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सरदार चरणजीत सिंह उपाध्याय,सरदार मंजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह,सरदार अरविन्दर सिंह,सरदार इंद्रजीत सिंह जी आदि उपस्थित रहे।।




