ब्रेकिंग

विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने तमाम नियुक्तियो को किया निरस्त सचिव निलंबित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने तमाम नियुक्तियो को निरस्त करने का लिया फैसला।
देर रात विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी दी थी।
समिति ने पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की गई थी उसमे अनियमितता की गई हैं, समिति द्वारा तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की गई हैं। नियुक्तियो के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई।

2016 की 150 पद

2020 तक की 6

2021 तक की 72 भर्ती निरस्त

साथ ही उपनल द्वारा की गई भर्ती भी की गई निरस्त।
32 पदों पर हुई परीक्षा हुई निरस्त

सचिव मुकेश सिंघल को किया निलंबित।

Related Articles

Back to top button