uttarpradesh

ओवरलोड गन्ना ट्रकों के खिलाफ चला एएसपी का हंटर, एक दर्जन ट्रकों पर जुर्माना, मिल प्रबंधक को नोटिस

बुलंदशहर। डिबाई और ऊंचागांव में हुए हादसे के बाद एएसपी अनुकृति शर्मा ने सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना ट्रकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। एक दर्जन ट्रकों पर दस दस हजार रुपयों का जुर्माना लगाया है और संबंधित कागजात न मिलने पर तीन ट्रकों को सीज कर दिया है। मिल प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है।

हादसों के बाद अभियान में तेजी

एएसपी व सीओ सिटी अनुकीर्ति शर्मा ने बताया कि जनपद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों के कारण पिछले दो सप्ताह में तीन-चार सड़क हादसे हुए हैं। ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ मिल प्रबंधन और गन्ना क्रय केंद्र प्रभारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। संबंधित विभाग भी आंखें बंद किए हुए हैं। इससे वाहन चालकों की जान जोखिम में है।

एसीपी ने बताया कि ऊंचा गांव में गन्नों से भरा ट्रक एक कार पर पलट गया। जिसमें कई लोगों की जान व मुश्किल बचाई गई। ऐसे ही अनियंत्रित ट्रक ने डिबाई में दो युवकों को रौंद डाला जिनकी मौके पर मौत हो गई थी और करीब 15 राहगीर घायल हो गए थे। ककोड़ थाना क्षेत्र में भी ट्रक हादसे में एक छात्र की जान गई।

मिल प्रबंधक ट्रकों पर लगाम नहीं लगता तो प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि यह अभियान एक पखवाड़ा चलेगा और नगर कोतवाली, देहात कोतवाली, अगौता और औरंगाबाद क्षेत्र में पुलिस रोजाना ओवरलोड गन्ना ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।