national

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पत्र लिखा, स्टूडेंट्स के लिए मेट्रो में 50 फीसदी छूट की मांग की

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने बड़ा दांव खेल दिया है। केजरीवाल ने युवा वोटरों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए केंद्र से बड़ी मांग की है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिख स्टूडेंट्स को मेट्रो में 50 फीसदी छूट देने की मांग की है। 

बता दें कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि आठ फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा।

वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। उधर, बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने सभी 70-70 उम्मीदवार उतार दिए हैं। हालांकि, बीजेपी ने गठबंधन में साथ में आए अन्य दो दलों को एक-एक सीट दी है।

  • अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।
  • छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की।
  • दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा।
  • केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें।
  • हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button