Religious

सिद्धपीठ प्राचीन श्री शिव मन्दिर में सावन माह के पावन अवसर पर चल रही श्री शिव महापुराण

आज दिनांक 24जुलाई, 2025 को सिद्धपीठ प्राचीन श्री शिव मन्दिर,धर्मपुर चौक में सावन माह के पावन अवसर पर चल रही श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में कथावाचक आचार्य अरूण सती जी ने पर्वत राज हिम्वान व मैना के घर पार्वती जन्म का प्रसंग श्रवण कराया नारद जी के द्वारा पार्वती को शिव प्राप्ति के लिए तप करने का उपदेश दिया पार्वती के द्वारा घोर तपस्या से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रसंग एवं शिव विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कथा को विश्राम दिया।

कथा में उपस्थित मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी प्रधान देवेन्द्रअग्रवाल,सीताराम, दीपक शर्मा,मदन हुरला, आत्मा राम शमा,जय प्रकाश बंसल,शरद शर्मा, प्रमोद शर्मा तथा सुनील कौशिक आदि सम्मिलित हुए। इसकेअतिरिक्त कार्यक्रम की संयोजिका अर्चना ठाकुर, सुदेश हुरला,शर्मिला भट्ट ,मंजू,अन्नू आदि सभी भक्तों ने कथा श्रवण कर पुण्यार्जन प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button