government_banner_ad एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड ने कोडशेयर साझेदारी के लिए किया हस्ताक्षर, जाने कोडशेयर से क्या-क्या फायदा हो सकता – The Chaukidar
देश-विदेश

एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड ने कोडशेयर साझेदारी के लिए किया हस्ताक्षर, जाने कोडशेयर से क्या-क्या फायदा हो सकता

Air India collaboration( Air India and Air Newzealand) 19 मार्च बुधवार को एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड ने कोडशेयर साझेदारी के लिए हस्ताक्षर किया है। वहीं कहा जा रहा है कि बेहद जल्द भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी उड़ान शुरू की जा सकती है। चलिए जानते हैं कि इस कोडशेयर (Codeshare Flights) से आपको क्या-क्या फायदा हो सकता है।

इस कोडशेयर से यात्रियों के लिए न्यूजीलैंड के लिए यात्रा अब और आसान हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड बहुत जल्द भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 नए कोडशेयर की स्थापना कर सकती है।
कोडशेयर फ्लाइट के जरिए एयरलाइनों को अच्छा खासा मुनाफा मिलता है। इसके तहत दोनों एयरलाइन्स अपने यात्रियों को एक ही टिकट पर अपने पार्टनर एयरलाइन पर बुक करने की अनुमति देता है।
इससे पहले भी कई एयरलाइंस कंपनी के बीच कोडशेयर हो चुका है। हालांकि ये डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होती है।
उदाहरण के लिए एयर इंडिया आपको भारत के एयरलाइन्स से किसी दूसरे देश में ड्रॉप करती है। फिर उसी दूसरे देश से एयर न्यूजीलैंड आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगी।
ये भी कहा जा रहा है कि दोनों एयरलाइन कंपनी 2028 के अंत तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी फ्लाइट की सुविधा दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *