ब्रेकिंग

Bigbreaking:एक्सपायर डेट के अण्डे बेचने वालों के विरुद्ध दायर जनहित याचिका मामलें में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैल्थ उत्तराखंड को कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

भूपेन्द्र लक्ष्मी

समस्त उत्तराखंड राज्य में ख़राब एवम् एक्सपायरी डेट वाले पता नही कितने ही दिनों पुराने अंडो को लोगों को बेच कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा हैं क्योंकि खराब अंडो के कारण ही लोगो में जानलेवा बर्डफ्लू एवम् अन्य प्रकार की जानलेवा बीमारियां फैलने का स्पष्ट रूप से खतरा हैं तथा दूसरी ओर कुछ ही विक्रेताओं द्वारा अंडो पर पैकिंग डेट और एकस्पायरी डेट अंकित की जा रही हैं।

उत्तराखंड राज्य में दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट अंकित किए बिना पता नही कितने ही दिनों पुराने अंडो को लोगों को बेच कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा हैं क्योंकि खराब अंडो के कारण ही लोगो में जानलेवा बर्ड-फ्लू एवम् अन्य प्रकार की जानलेवा बीमारियां फैलने का स्पष्ट रूप से खतरा हैं।
कुछ ही विक्रेताओं द्वारा अंडो पर पैकिंग डेट और एकस्पायरी डेट अंकित की जा रही हैं।
इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़े मामले में इस संवाददाता ने मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में दिनाँक-17-3-2023 को जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि मामला स्पष्ट रुप से समस्त उत्तराखंड की आमजनता की जनहानि से जुड़ा हुआ है इसलिए व्यापक जनहित में तत्काल स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड को अंडे बेचने वाले होलसेलरों/दुकानदारों को अंडो की पैकिंग तिथि एवम् एक्सपायर तिथि अंकित करने संबंधी कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की कृपा कर रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।

आयोग के सदस्य राम सिंह मीना द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दिनांक 20 मार्च 2023 को जनहित याचिका पर सुनवाई की गई और प्रमुख सचित स्वास्थ्य उत्तराखंड को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में खराब एंव एक्सपायरी डेट के अन्डों को बेचने व लोगों की जान से खिलवाड़ करने तथा र्बड फ्लू के फैलने की आशंका व कुछ ही विक्रेताओं द्वारा अंडो पर पैकिंग डेट और एक्स्पायरी डेट अंकित किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है। न्यायहित में नियमानुसार एंव विधि अनुसार उचित कार्यवाही की जाए।