national

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रह रहे डेढ़ हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी शुरू

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी तेज कर दी गई है। प्रदेश में रह रहे डेढ़ हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द वापस भेजा जाएगा।एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विभिन्न प्रकार के वीजा पर प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डेढ़ हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिक प्रदेश में होने का अनुमान है। कुछ पाकिस्तानी नागरिक खुद से वापस जा रहे हैं। जो निर्धारित समय में वापस नहीं जाएंगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।

सभी जिलों में रहे रहे पाकिस्तानी नागरिकों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। अब तक बरेली में 35, रामपुर में 30, बुलंदशहर में 18 व वाराणसी में 10 पाकिस्तानी नागरिकों के रहने की जानकारी मिली है। कई पाकिस्तानी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं जाते हैं और पहचान बदलकर रहने लगते हैं।

ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को भी चिह्नित करने का प्रयास किया जाएगा। डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजे जाने के संबंध में अभी केंद्र सरकार का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

प्रदेश में अलग-अलग वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का पूरा ब्योरा जुटाया जा रहा है। केंद्र सरकार का आदेश मिलते ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *