उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक लुटेरे दूल्हे ने एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की और फिर 5 लाख रुपये की नकदी सोने की चेन और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लुटेरी दुल्हन के तो कई किस्से सामने आ चुके हैं , लेकिन अब एक ‘लुटेरे दूल्हे’ की कहानी चर्चा में है। मामला चकेरी का है, जिसमें आरोपित ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर झांसे में लेकर पांच लाख रुपये की नकदी,सोने की चेन और मोबाइल लेकर चंपत हो गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
रेलबाजार सुजातगंज निवासी पीड़िता बुशरा इरफान अंसारी ने तहरीर में बताया चकेरी के मंगला विहार निवासी नायाब अली से 23 जनवरी 23 को मुलाकात हुई थी। इसके बाद फोन पर बात करते करते आरोपित ने प्रेमजाल में फंसा लिया।
इसके बाद अपने स्वजन से मुलाकात कराई। फिर उसने उससे पिता ने घर से पांच लाख रुपये लाकर देने पर शादी की बात कही। उस पर भरोसा कर रकम दे दी गई। फिर दबाव बनाने पर अगस्त 24 को कोर्ट मैरिज कर ली । इसके बाद उसके साथ किराए पर सनिगवां में रहने लगा।
इस बीच उसने सोने की चेन और मोबाइल भी ले लिया। आरोप है कि नायाब ने उसे नींद की गोलियां खिलाने लगा था। पीड़िता ने बताया कि बीती 23 फरवरी को नायाब कमरे में आया फिर उन्हें गालियां बकने लगा। विरोध पर आरोपित ने मारपीट की। साथ ही गला दबाकर हत्या करने का प्रयास कर धमकाते हुए चला गया ।
इसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। जिसकी शिकायत थाना पुलिस में की लेकिन, कार्रवाई न करने पर वह पुलिस आयुक्त के पास पहुंची। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।