मुजफ्फरनगर। मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद पतियों पर कहर जारी है। अब मुजफ्फरनगर में खतौली के गांव भंगेला में पत्नी ने काफी में जहर मिलाकर पति को पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पत्नी फरार है। युवक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
युवक की बहन मीनाक्षी ने बताया कि उसके भाई अनुज की शादी दो साल पूर्व गाजियाबाद की लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह अनुज व स्वजन को परेशान करने लगी। बात-बात पर अनुज को जान से मरवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
कॉफी में जहर मिलकर पति को पिलाया
आरोप है कि पिंकी ने मंगलवार रात लगभग नौ बजे अनुज को जान से मारने के नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। कुछ देर बाद अनुज की हालत बिगड़ने लगी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौकी प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि अनुज की हालत में सुधार है।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। युवक की बहन मीनाक्षी ने गुरुवार को पिंकी के खिलाफ जान से मारने की नीयत से काफी में जहर देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है आरोपित पिंकी की तलाश की जा रही है।