ए.पी.अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून-व्यवस्था,उत्तराखण्ड द्धारा राज्य के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षक रेलवेज, हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि प्रायः देखने में आ रहा है कि कतिपय जनपदों के थाना प्रभारियों की नियुक्तियों के दौरान वरिष्ठता एवं उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में उल्लेखित प्राविधानों को नजर अन्दाज किया जा रहा है, जिससे योग्य एवं अनुभवी निरीक्षक/उप निरीक्षकों की कार्यक्षमता के साथ-साथ उनके मनोबल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में अपने-अपने जनपदों में थाना प्रभारियों की नियुक्ति के समय निरीक्षक/उप निरीक्षक की वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए तथा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में उल्लेखित प्राविधानों का पालन करना सुनिश्चित करें।